= दिल्ली से मानिला जा रहे कार सवार बाल-बाल बचे
= दोपांखी के तीखे मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार

(((विरेन्द्र बिष्ट/हरीश चंद्र/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर तीन जिंदगियां बस बाल-बाल बच ही गई। दिल्ली से मानिला जा रही कार असंतुलित होकर हाईवे किनारे निर्माणाधीन दीवार की बुनियाद में जा घुसी। संयोगवश वाहन में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए।
दिल्ली निवासी रविंद्र नेगी कार डीएल 4 सीएएन 7922 में रविवार सुबह दिल्ली से भुवन नेगी व उनके दस वर्षीय बेटे जय को लेकर मानिला को रवाना हुए। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर पहुंचा ही था कि एकाएक कार असंतुलित होकर दोपांखी के तीखे मोड़ पर निर्माणाधीन दीवार की बुनियाद में था घुसी। वाहन के बुनियाद में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। चौकी पुलिस को भी सूचना दी गई। लोगों की मदद से वाहन के अंदर फंसे तीनों लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला गया। संयोगवश वाहन में सवार किसी को भी चोट नहीं लगी और बड़ा हादसा टल गया। चौकी पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन स्थल पर संकेतांक आदि लगाने की मांग उठाई। बाद में वाहन सवार दूसरे वाहन से गंतव्य को रवाना हो गए।