= जागेश्वर मंदिर परिसर में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा
= देवभूमि में ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ हो कानूनी कार्रवाई
= देवभूमि को अशांत करने का भी लगाया आरोप

(((सुनील मेहरा/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

जागेश्वर में भाजपा सांसद के अमर्यादित रवैया से खफा युवाओं ने भुजान क्षेत्र में नारेबाजी की। मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। बाद में सांसद का पुतला आग के हवाले किया गया।
जागेश्वर में हुई घटना के विरोध में सोमवार को क्षेत्र के युवा भुजान क्षेत्र में सड़क पर उतर आए। नारेबाजी कर घटना के खिलाफ रोष जताया। वक्ताओं ने कहा की सांसद ने अपनी बात मंदिर प्रबंधन के सामने रखनी चाहिए थी ना कि खुले तौर पर गाली गलौज करके माहौल अशांत करना चाहिए था। कहा कि देवभूमि स्थित जागेश्वर धाम का देश विदेश में अपना अलग महत्व है ऐसी घटना से देवभूमि की छवि खराब हो रही है। बाहर से आने वाले लोग लगातार उपद्रव पर आमादा है। कानून व्यवस्था की की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सत्ता की हनक दिखा हदें पार की जा रही है। आंवला संसदीय सीट से सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मामले पर माफी मांगनी चाहिए। व्यापारी नेता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि ऐसे अमर्यादित रवैया अपनाने वालों का मंदिर परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित करना चाहिए। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी मांग उठाई गई। इस दौरान कुलदीप खनायत, ऋषित तिवारी, सोनू खानायत, कृपाल मेहरा, मदन राणा, सोनू बिष्ट, ऋतिक तिवारी, जोगा सिंह राणा, मदन राणा, देवेंद्र नेगी, कुंदन आर्या, सुनील वर्मा, जगत सिंह, देवेंद्र नेगी, लक्ष्मण सिंह, कमल हैडिया आदि मौजूद रहे।