= सुविधाओं के अभाव में पर्यटक को ने भी मुंह मोड़ा
= व्यापारियों को हो रहा नुकसान
(((कुबेर सिंह जीना/महेन्द्र कनवाल/शेखर दानी की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुलभ शौचालय निर्माण की पुरजोर मांग उठी है। व्यापारियों का कहना है कि कई किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर सुलभ शौचालय की व्यवस्था ही नहीं है। जिससे पर्यटकों ने रुकना छोड़ दिया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैरना के बाद से ही पर्यटकों को सुलभ शौचालय व्यवस्था का लाभ नहीं मिल रहा। छडा़, सुयालबाड़ी, नैनीपुल,क्वारब, नावली,काकडी़घाट आदि क्षेत्रों में एक भी सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं है जिससे आवाजाही करने वाले पर्यटक बाजारों में नहीं रुक रहे। बाजार क्षेत्र में स्थित व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग पर जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही जिला पंचायत प्रतिवर्ष शुल्क वसूल रही है पर सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा। व्यापारियों ने दो टूक चेतावनी दी है कि अब उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी जल्द राजमार्ग पर सुलभ शौचालय निर्माण नहीं किए गए तो आंदोलन की रणनीति तैयार होगी।