= हाइवे से सटे गांवों में शराब बिक्री से चढ़ा महिलाओं का पारा
= बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति
(((महेंद्र कनवाल/कुबेर सिंह जीना/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
गांव-गांव अवैध शराब बिक्री व नशे का मकड़जाल तोड़ने के लिए अब मातृशक्ति हुंकार भरेगी। इसके लिए बकायदा रणनीति भी तैयार कर ली गई है। शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए भी आंदोलन शुरू किया जाएगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से स्टे सूरी व मटीला गांव में बैठक कर मातृशक्ति ने रणनीति तैयार की। तमाम गांवों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अब मातृशक्ति मुखर होने लगी है। गांवो में हुई बैठक में महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री पर रोष जताया। कहा कि गांवों का माहौल लगातार बिगड़ता ही जा रहा है। मुनाफे के फेर में शराब तस्कर गांव-गांव शराब पहुंचा रहे हैं जिससे गांव के छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। भविष्य में हालात बिगड़ने की आशंका है। सर्वसम्मति से तय किया गया की शराब विरोधी आंदोलन चलाया जाएगा। गांव में शराब बिक्री कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शराब माफियाओं के खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा। महिलाओं ने गांव गांव अभियान चलाने का आह्वान किया। बैठक में गडस्यारी, डोल,मटीला,सूरी, काकडीघाट आदि तमाम गांवों की महिलाएं ने हिस्सा लिया। इस दौरान अनीता देवी, कल्पना कनवाल, दीपा जोशी, नीरू कनवाल, मनीषा, आशा देवी, विमला देवी, शांती देवी, भावना देवी आदि मौजूद रहे।