= सुबह से शाम तक लग रहा कई बार जाम
= आवाजाही करने वाले व स्थानीय व्यापारी परेशान
= सड़क किनारे आड़े तिरछे वाहनों से भी हो रही दिक्कत
= टैक्सी स्टैंड की उठी पुरजोर मांग
(((अंकित सुयाल/शेखर दानी/हरीश चंद्र)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सुयालबाडी़ बाजार जाम का बाजार बन गया है। आए दिन सुबह से शाम तक कई बार जाम लगने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है।
सुयालबाडी़ बाजार में जाम से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार क्षेत्र में लगी वाहनों की कतारों से दुर्घटना का खतरा दो गुना बढ़ गया है वहीं स्थानीय व्यापारियों व गांव से बाजार पहुंचने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की माने तो सड़क किनारे आड़े तिरछे वहां खड़े कर दिए जाने से जाम बड़ी मुसीबत बन चुका है। वही हाईवे पर चौड़ीकरण का काम होने से भी दिक्कतें बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में वाहन पार्किंग निर्माण किए जाने की मांग उठाई है ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके। लगातार जाम लगने से बाजार क्षेत्र में आवाजाही में करने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने जाम से निजात दिलाए जाने की मांग की है दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द मामले टैक्सी स्टैंड निर्माण के मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।