= भूधंसाव की जद में ग्रामीण का मकान
= लोगो ने उठाई सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग

(((कुबेर सिंह जीना/महेंद्र कनवाल/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से लगातार नुकसान बढ़ रहा है। सड़को में पत्थरों की बरसात हो रही है तो वहीं गांवों में अब भूधंसाव से ग्रामीणों का भवन खतरे की जद में आने लगा है। कभी भी बड़ा खतरा सामने आ सकता है।
सिरसा गांव में दीवान सिंह के आंगन तथा शौचालय में दरारें गहरा गई है। भूस्खलन होने से आवासीय मकान खतरे की जद में आ गया है जिस कारण दीवान सिंह के परिवार को लगातार खतरा बना हुआ है। एकाएक भूधंसाव बढ़ने से गांव में अन्य लोगों को भी चिंता सताने लगी है। ग्रामीणों के अनुसार दीवान सिंह के घर के आस-पास ऐसा स्थान नहीं था जिस पर भूधंसाव हो सके पर एकाएक भूधंसाव हो जाने से खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने दीवान सिंह के आवासीय मकान के आसपास सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग उठाई है ताकि समय रहते खतरा टाला जा सके चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।