🔳राहगीर को टक्कर मारने के बाद स्कूली वैन को चपेट में लिया
🔳जोरदार टक्कर से दो स्कूली बच्चे व सहायिका घायल
🔳दुर्घटना में पांच छोटे बड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त
🔳हादसे के बाद हाइवे पर लगा लंबा जाम, पुलिस ने सुचारु कराई आवाजाही
🔳पिकअप चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने शुरु की जांच
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना मुख्य बाजार क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप वाहन के बेकाबू होने से अफरा तफरी मच गई। पिकअप के स्कूली बच्चों की वैन को टक्कर मारने से हड़कंप मच गया। दुर्घटना में पांच छोटे बड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दो स्कूली बच्चे, सहायिका तथा एक राहगीर भी घायल हो गए। एक के बाद एक वाहन टकराने से हाइवे पर लंबा जाम भी लगा। चौकी पुलिस खैरना ने बामुश्किल यातायात सुचारु करवाया। पुलिस ने पिकअप वाहन चालक को हिरासत में ले जांच शुरु कर दी है।
बुधवार को खैरना बाजार क्षेत्र में डोबा निवासी गोविन्द सिंह को हल्द्वानी से रानीखेत की ओर जा रहे पिकप वाहन यूके 01सीए 1371 ने टक्कर मार दी। लोगों ने पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया पर वाहन तेज रफ्तार में मौके से निकल गया। चौराहे के समीप पिकअप वाहन ने स्कूली बच्चों की वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कूली वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही पांच अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। दुर्घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। स्थानीय व्यापारियों ने स्कूली वैन में सवार छह बच्चों व सहायिका को एक एक कर बाहर निकाला। दुर्घटना में घायल सहायिका खष्टी बिष्ट तथा दर्शन सिंह बिष्ट व जतिन जलाल को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। दोनों नौनिहालों के स्वजनों के साथ ही स्कूल प्रबंधन को भी घटना की जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने दुर्घटना में घायल गोधन सिंह, जतिन, दर्शन तथा खष्टी का उपचार किया। गोधन सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। बाजार में हुई दुर्घटना से हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई।अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के साथ ही रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भी छोटे-बड़े वाहन जहां-तहां फंस गए।सूचना पर पहुंची खैरना पुलिस के एएसआई हरभजन सिंह, राजेंद्र सती, जगदीश धामी ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर बामुश्किल यातायात सुचारु कराया। पिकअप वाहन चालक द्वाराहाट निवासी साहिल को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।