🔳महज दो – दो घंटे आवाजाही रोकने का दिया सुझाव
🔳आपत्ति लगने के बाद रणनीति बदलने में जुटा एनएच प्रशासन
🔳दोबारा प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेजने की तैयारी
🔳हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में होना है चौड़ीकरण कार्य
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में चौड़ीकरण कार्य को हाइवे को एक महीने के लिए आवाजाही बंद करने के लिए बनी रणनीति पर जिला प्रशासन ने आपत्ति लगा दी है। अब एनएच प्रशासन ने दोबारा रणनीति बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। एनएच के सहायक अभियंता के अनुसार जिलाधिकारी कार्यालय से आपत्ति लगने के बाद अब चौड़ीकरण कार्य के दौरान हाइवे पर दो दो घंटे आवाजाही रोकने की अनुमति का पत्र जिला प्रशासन को भेजा जाएगा।
हाइवे पर अतिसंवेदनशील दोपांखी, भोर्या बैंड, रातीघाट समेत तमाम स्थानों पर चार वर्ष पूर्व मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन होने से महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया। लंबे समय तक यातायात ठप होने के बाद एनएच प्रशासन ने बामुश्किल पहाड़ी काट वन वे आवाजाही सुचारु की। वन वे आवाजाही होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ने के साथ ही आए दिन जाम लगने से एनएच प्रशासन ने समस्या के समाधान को दोपांखी क्षेत्र में हाइवे से सटी थुआ की पहाड़ी को काट हाइवे को चौड़ा करने की रणनीति तैयार की। बीते नवम्बर में चौड़ीकरण कार्य शुरु होने से आवाजाही में राहत मिलने की उम्मीद जगी पर कार्य अधूरा होने से उम्मीदों को पंख नहीं लग सके। बीते नवम्बर में चौड़ीकरण का किया गया पर तय समय पर पहाड़ी कटान का कार्य नहीं हो सका उसके उलट पहाड़ी का मलबा नियमों की धज्जियां उड़ा पवित्र शिप्रा नदी में डाल दिया गया। अब एनएच प्रशासन ने दोबारा कार्य शुरु करने की कवायद शुरु की जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह को पत्र भेज एक महीने तक हाइवे पर आवाजाही बंद करने की अनुमति मांगी है ताकी सुरक्षित व युद्ध स्तर पर कार्य कर हाइवे को चौड़ा कर सुगम यातायात के लिए तैयार किया जा सका पर जिला प्रशासन ने एनएच के एक महीने तक हाईवे पर यातायात बंद रखने के प्रस्ताव पर आपत्ति लगा दी है। जिला प्रशासन से आपत्ति दर्ज होने के बाद अब एनएच प्रशासन ने भी रणनीति बदल दी है। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार अब चौड़ीकरण कार्य के दौरान हाइवे पर दो दो घंटे के लिए यातायात रोकने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा जाएगा। अनुमति मिलने के साथ ही सुरक्षा संबंधी उपाय करने के बाद कार्य शुरु करवाया जाएगा।