🔳संचालन शुरु न होने पर व्यापारी ने कराई शिकायत दर्ज
🔳विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
🔳लंबा समय बीतने के बावजूद सुविधा का लाभ न मिलने पर जताई नाराजगी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी क्षेत्र में दो करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत से तैयार पार्किंग व कैफे का संचालन शुरु न हो पाने का मामला अब मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल तक पहुंच गया है। स्थानीय व्यापारी ने भारी बजट खर्च होने के बावजूद संचालन शुरु न करवाए जाने पर नाराजगी जता सीएम पोर्टल में शिकायत दर्ज करा कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
मुख्य बाजार में लगभग पांच वर्ष पूर्व वॉलीबॉल मैदान पर लगभग दो करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से पार्किंग व दुकानों के निर्माण की कवायद शुरु हुई। एकाएक दुकानों का निर्माण न कर कैफे स्थापित किए जाने की तैयारी की गई। सरकारी बजट खर्च होने के बावजूद आज तक कैफे व पार्किंग का संचालन शुरु नहीं हो सका है जबकि स्थानीय लोग लगातार संचालन शुरु किए जाने की मांग उठा रहे हैं। बावजूद सुध नहीं ली जा रही। स्थानीय व्यापारी दामोदर जोशी ने करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद संचालन शुरु न करवाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई है। विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। व्यापारी दामोदर जोशी ने मामले पर कार्रवाई किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर मामला दर्ज करा दिया है। आरोप लगाया की बच्चों के खेलने वाले मैदान पर पार्किंग व कैफे का निर्माण तो कर दिया गया है पर पांच वर्ष का समय बीतने के बावजूद आज तक संचालन शुरु नहीं किया जा सका है।