🔳दो दर्जन से भी अधिक उपभोक्ताओं का करना पड़ा परेशानी का सामना
🔳लाइन के नजदीक पेड़ काटे जाने से ठप हुई आपूर्ति
🔳विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बामुश्किल बाहल की आपूर्ति
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर चमड़ियां क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बामुश्किल 20 घंटे बाद बाहल हो सकी। करीब दर्जन से भी अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीते शाम एक ग्रामीण के विद्युत लाइन के नजदीक पेड़ काटे जाने के बाद विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति भंग हो गई थीं।
बीते रोज चमड़ियां क्षेत्र में एक ग्रामीण ने विद्युत विभाग की एलटी लाइन के नजदीक पेड़ काट डाला। पेड़ एलटी लाइन पर जा गिरा। साथ ही दो पोल भी चपेट में आ गए। करंट दौड़ती लाइन पर पेड़ गिरने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गनीमत रही की समीप से गुजर रही हाइवोल्टेज 11 केवी की लाइन जद में नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर विद्युत विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया तथा एहतियात के तौर पूरे क्षेत्र की आपूर्ति बंद कर दी। आपूर्ति बंद होने से लगभग दो दर्जन से भी अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार सुबह विभागीय टीम के कर्मचारी विद्युत लाइन को दुरुस्त करने चमड़ियां पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल विद्युत लाइन को दुरुस्त किया जा सका। लगभग दो बजे के आसपास क्षेत्र की आपूर्ति बहाल की जा सकी। विद्युत विभाग के अवर अभियंता गजेन्द्र सिंह के अनुसार लाइन को नुकसान पहुंचाने वाले ग्रामीण पर जुर्माना लगाया गया है।