🔳विद्युत विभाग की एलटी लाइन के समीप ग्रामीण ने काट डाला पेड़
🔳करंट दौड़ती लाइन पर पेड़ गिरने से मचा हड़कंप
🔳आनन फानन में विभाग ने बंद की क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति
🔳दो दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों के घर की बत्ती गुल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित चमड़ियां क्षेत्र में एक ग्रामीण की लापरवाही दो दर्जन से भी अधिक बिजली उपभोक्ताओं को भारी पड़ गई। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया और कई जिंदगियां बाल बाल बच गई। फिलहाल गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता के गजेन्द्र सिंह बिष्ट के अनुसार मौके का निरीक्षण कर लिया गया है। अहतियात के तौर पर आपूर्ति बंद कर दी गई है। नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
सोमवार को चमड़ियां क्षेत्र में बड़ा हादसा टल गया। गांव के एक व्यक्ति ने विद्युत विभाग की एलटी लाइन के समीप पेड़ काट डाला। पेड़ एलटी लाइन पर जा गिरा। तारों पर पेड़ गिरने से दो पोल भी झुक गए। तारों से चिंगारी उठती देख हड़कंप मच गया। समीप से ही 11 केवी की लाइन भी थी। गनीमत रही की पेड़ की टहनियां हाइवोल्टेज लाइन तक नहीं पहुंची और बड़ा हादसा टल गया। आनन फानन में विद्युत विभाग के गरमपानी स्थित कार्यालय को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम ने चमड़ियां क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। अवर अभियंता गजेन्द्र सिंह बिष्ट की अगुवाई में टीम चमड़ियां क्षेत्र को रवाना हुई। स्थलीय निरीक्षण कर मामले की जानकारी जुटाई। कोई अनहोनी न होने पर विद्युत विभाग ने भी राहत की सांस ली। फिलहाल अहतियातन गांव की आपूर्ति बंद कर दी गई है। लगभग दो दर्जन से भी अधिक उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छा गया है। अवर अभियंता गजेन्द्र सिंह बिष्ट के अनुसार निरीक्षण कर लिया गया है। जल्द पोल व लाइन को दुरुस्त कर आपूर्ति सुचारु की जाएगी। लापरवाह ग्रामीण के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।