🔳ग्राम प्रधान सुयालबाड़ी ने उपेक्षा पर जताई नाराजगी
🔳बाजार में व्यवस्थाओं को दुरुस्त न करने पर जताया रोष
🔳जल्द व्यवस्था दुरुस्त न करने पर आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर सुयालबाड़ी क्षेत्र में चौड़ीकरण कार्य के बाद अधूरे छोड़े गए कार्यों से क्षेत्रवासियों में गहरी नाराजगी है। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल ने आरोप लगाया है की कई बार व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही। अनदेखी से नाराज ग्राम प्रधान ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
हाइवे पर स्थित सुयालबाड़ी बाजार क्षेत्र में चौड़ीकरण के बाद तमाम कार्य अधूरा छोड़ दिए गए हैं। गांव को जाने वाले रास्ते को चौड़ीकरण की जद में आने पर ध्वस्त तो कर दिया गया पर आज तक रास्ते को दुरुस्त नहीं किया जा सका है जिस कारण गांव के बाशिंदों को आवाजाही में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं खेत को भी ध्वस्त कर डाला गया है। सुरक्षा दीवार का कार्य भी अधूरा छोड़ दिया गया है। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल के अनुसार एनएच विभाग के अधिकारियों को लिखित व मौखिक में भी समस्या की जानकारी दी जा चुकी है पर लगातार अनदेखी की जा रही है। आरोप लगाया की अधिकारियों की कार्यप्रणाली का खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल ने उपेक्षा पर गहरी नाराजगी जताई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो फिर क्षेत्रवासियों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।