🔳तीन विभागों की संयुक्त टीम ने तलाशी भूमि कि संभावनाएं
🔳रामगढ़ ब्लॉक के कुमाटी गांव में स्थित है 28 घर की बाखली
🔳पर्यटन को बढ़ावा देने को तैयार किया गया है मास्टर प्लान
🔳सौंदरीकरण, मरम्मत के साथ क्राफ्ट म्यूजियम, ओपन थिएटर व स्थानीय फूड व संस्कृति को बढ़ावा देने की है योजना
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लॉक के कुमाटी गांव में स्थित कुमाऊं की सबसे लंबी बाखली को पर्यटन के क्षेत्र में पहचान दिलाने के मकसद से पर्यटक विभाग ने कवायद तेज कर दी है‌। बाखली का सौन्दर्यकरण व मरम्मत के साथ ही समीप ही मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण को वन, प्रशासन, पर्यटन विभाग की संयुक्त टीम ने जमीन चिह्नित करने को स्थलीय निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। दिशा निर्देश मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
रामगढ़ ब्लॉक मुख्यालय से महज पांच किमी की दूरी पर स्थित कुमाटी गांव में कुमाऊं की सबसे बड़ी बाखली स्थित है। पारंपरिक रुप से मिट्टी व पत्थरों से निर्मित बाखली में एक समान 28 घर है। बाखली का प्रतिबिंब रेलगाड़ी सा दिखाई देता है। बेहद शानदार नक्काशी वाले दरवाजे व खिड़कियों वाली बाखली को आज भी कुछ परिवार संभाले हुए हैं। पर्यटक भी बाखली को देखने कुमाटी गांव पहुंचते हैं। बीते वर्ष स्थानीय लोगों की मांग पर जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग ने बाखली को संवारने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से रोड मैप तैयार किया। तत्कालीन पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने योजना को गंभीरता से ले अधिकारियों को कार्य शुरु करने के निर्देश दिए। शुरुवाती दौर के कार्यों के लिए लगभग पचास लाख रुपये के बजट को भी हरी झंडी दे दी गई। बाखली के सौंदरीकरण, मरम्मत के साथ ही मल्टी स्टोरी पार्किंग, क्राफ्ट म्यूजियम, ओपन थिएटर स्थानीय फूड व संस्कृति को बढ़ावा देने की योजना तैयार की गई। पर्यटन विभाग ने कई दौर के निरीक्षण व सर्वे के बाद अब पार्किंग की संभावनाएं तलाशने की कवायद तेज कर दी है इसके तहत प्रशासन, वन विभाग तथा पर्यटन विभाग की संयुक्त टीम ने बीते रोज कुमाटी क्षेत्र पार्किंग निर्माण को भूमि की संभावनाएं तलाशी। स्थानीय लोगों को साथ लेकर राय मशवरा भी किया गया। पर्यटन विभाग के पीएस मनराल के अनुसार संयुक्त रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी ताकि आगे की कार्रवाई शुरु की जा सके। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राकेश कपिल के अनुसार योजना जल्द आकर ले सके तथा स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इसके लिए विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर तेजी से कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण टीम में तहसीलदार मनीषा मारकाना, वीरपाल सिंह, गोपाल दत्त जोशी, आनंद बल्लभ, जानकी देवी तथा राजस्व उपनिरीक्षक प्यूडा़, राजस्व उप निरीक्षक मोना आदि मौजूद रहे।