🔳प्रशासन के विशेष अभियान के दौरान हुआ खुलासा
🔳अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कसा गया शिंकजा
🔳एकाएक चले अभियान से अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
🔳अवैध अतिक्रमण पर शिकंजा करने का अभियान पहुंच पहाड़
🔳 कई और अवैध निर्माण कार्यों से पर्दा उठने की उम्मीद
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अवैध अतिक्रमण पर शिकंजा कसने का अभियान पहाड़ तक पहुंच गया है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर मल्ला निगलाट क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा कर दो होम स्टे व रेस्टोरेंट निर्माण किए जाने का खुलासा हुआ है। एकाएक चले अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। राजस्व उपनिरीक्षक शकील अहमद के अनुसार जांच में सरकारी भूमि पर दो होम स्टे व रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था। तीनों अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर दी गई है।
सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने को अभियान पहाड़ में भी तेजी पकड़ गया है। प्रशासन की टीम ने सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। सुप्रसिद्ध कैंची क्षेत्र में उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी क्षेत्र के बहाव क्षेत्र में नियमों को ताक पर रख बगैर नक्शा पास कराए निर्माण कार्य किए जाने का मामला सामने आने के बाद अब हाइवे पर स्थित मल्ला निगलाट क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा कर दो होम स्टे व रेस्टोरेंट निर्माण किए जाने के मामले का खुलासा हुआ है। तीन लोगों पर अवैध अतिक्रमण करने का आरोप है। तीनों अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की आंखों में धूल झोंक होम स्टे व रेस्टोरेंट निर्माण कर डाला। अवैध ढंग से निर्माण किए गए होम स्टे व रेस्टोरेंट में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी। राजस्व उपनिरीक्षक की जांच में अवैध अतिक्रमण का खुलासा होने पर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। राजस्व उपनिरीक्षक शकील अहमद के अनुसार तीनों अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है‌। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। फैसला आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।