🔳क्वारब व खीनापानी क्षेत्र में आठ करोड़ रुपये की लागत से बनकर हुए तैयार
🔳भार वाहन क्षमता परीक्षण में भी दोनों सेतू पास
🔳खस्ताहाल पुलो पर जान जोखिम में डाल आवाजाही कर रहे थे यात्री
🔳नवनिर्मित दोनों सेतूओं पर जल्द शुरु होगी आवाजाही
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कुमाऊं की लाइफ लाइन पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को अब जान जोखिम में डाल खस्ताहाल पुलों से नहीं गुजरना पडे़गा। हाइवे पर क्वारब तथा खीनापानी क्षेत्र में लगभग आठ करोड़ रुपये की लागत से दो टू-लेन सेतू अस्तित्व में आ गए हैं। बकायदा पुलों की भार वहन क्षमता परीक्षण की जांच भी पुरी हो चुकी है। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद दोनों ही पुलों पर जल्द ही यातायात सुचारु कर दिया जाएगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर स्थित क्वारब क्षेत्र में कोसी नदी पर करीब चार करोड़ रुपये की लागत से चालीस मीटर लंबाई का टू-लेन सेतू बनकर तैयार हो चुका है। अब तक वर्षों पुराने पुल पर आवाजाही होती थी। पुल के वर्षों पुराने होने व खस्ताहाल होने से खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा था। नए टू-लेन सेतू के अस्तित्व में आने से अब यात्री सुरक्षित आवाजाही कर सकेंगे। वहीं पुराने पुलों के छोटा होने से कई बार जाम की समस्या भी खड़ी हो जाती थी पर अब नए पुलों के टू-लेन होने से जाम की समस्या भी खत्म हो जाएगी। खीनापानी क्षेत्र में भी इतनी ही लागत से सेतू निर्माण का कार्य कर लिया गया है। दोनों ही पुल टू-लेन है। बकायदा एनएच विभाग ने पुलों की भार वहन क्षमता परीक्षण की जांच भी पूरी कर ली है जिसमें दोनों पुल मानकों में खरे उतरे हैं। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार जल्द नए पुलों को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।