🔳गांवो में अध्ययनरत नौनिहालों के भविष्य से बताया खिलवाड़

🔳स्कूलों को दूसरे विद्यालयों में मर्ज करने पर जताई नाराजगी
🔳गांवो के स्कूलों में ही समुचित शिक्षकों की तैनाती व सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग
🔳मनमानी पर आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में स्थित विद्यालयों को मिलाकर क्लस्टर विद्यालय बनाने की योजना पर गांवों के बाशिंदे ने सवाल खड़े कर दिए है आरोप लगाया है की गांवों में स्थित विद्यालयों का अस्तित्व समाप्त करने की योजना बनाई गई है। साफ कहा की गांवों में ही विद्यालयों में शिक्षकों व सुविधाएं उपलब्ध की जानी चाहिए न कि विद्यालय को बंद किया जाना चाहिए। दो टूक चेताया है की यदि मनमाना रवैया अपनाया गया तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।गांवों के विद्यालयों को समाप्त कर समीप के विद्यालयों में मर्ज करने की तैयारियों से पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व क्षेत्रवासियों का पारा चढ़ने लगा है। बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट, हल्सों कोरड, धनियाकोट को जीआइसी खैरना जबकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्ली सेठी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बेतालघाट, जीआइसी तल्लीसेठी, ऊंचाकोट को उटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट तथा जीआइसी भतरौंजखान व राउमावि रिची को जीआइसी जीतुवापीपल, राउमावि खलाड़ को जीआइसी सिमलखा, राउमावि बजेडी़ को जीआइसी गरजोली, जीआइसी ताड़ीखेत को जीआइसी व रामगढ़ ब्लॉक के राउमावि रीठा, हरतोला व देवदार को जीआइसी नथुवाखान तथा राउमावि क्वारब, बिचखाली, जीआइसी जौरासी को राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज ढोकाने, राउमावि तल्ला व मल्ला रामगढ़ को नारायण स्वामी जीआइसी तल्ला रामगढ़, गहना व ल्वैशाल को जीआइसी पोखरी, जीआइसी मौना को जीआइसी प्यूडा, राउमावि सतबूंगा को जीआइसी सूपी में शामिल करने की सुगबुगाहट पर नाराजगी जताई है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राकेश कपिल, प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना, व्यापारी नेता गोधन सिंह बर्गली, हीरा सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी आदि ने गांवों के विद्यालयों को समाप्त कर दूसरे विद्यालयों में जोड़ने की प्रक्रिया को ग़लत करार दिया है। कहा की बच्चों के हितों से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गांवो में स्थित विद्यालयों में ही समुचित शिक्षकों की तैनाती तथा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाई है। चेताया है की यदि मनमाना रवैया अपनाया गया तो दोनो ब्लॉकों के बाशिंदों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।