🔳जिला पंचायत से तैनात पर्यावरण मित्र सुबह करते हैं सफाई

🔳सफाई के बाद फिर फैला दी जाती है गंदगी
🔳कुछ दुकानदारों के कूड़ा डालने पर व्यापारियों ने जताई नाराजगी
🔳व्यापार मंडल अध्यक्ष ने उठाई दुकानदारों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग
(( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में जिला पंचायत से तैनात पर्यावरण मित्र के सफाई करने के बावजूद कुछ दुकानदार बाजार में फिर कूड़ा डाल दें रहे हैं। बाजार क्षेत्र में कूड़ा बिखरा होने से आवाजाही करने वाले स्कूली बच्चों व गांवों से खरीददारी करने को बाजार पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सफाई के बाद कूड़ा फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।दरअसल हाइवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में जिला पंचायत नैनीताल से दो पर्यावरण मित्रों की तैनाती है। दोनों ही पर्यावरण मित्र रोजाना बाजार क्षेत्र में सफाई करते हैं। दुकानों के आगे पड़ी गंदगी का निस्तारण भी किया जाता है पर खैरना क्षेत्र में कुछ दुकानदार बाजार की सफाई हो जाने के बावजूद दुकानों से कूड़ा निकाल हाइवे पर डाल दें रहे हैं जिससे बाजार क्षेत्र में एक बार फिर कूड़ा बिखर जा रहा है। जगह जगह कूड़ा बिखर जाने से अन्य दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कूड़ा बिखरा होने से ग्राहक भी दुकानों में आने से कतराने लगे है‌। बाजार में सफाई होने के बावजूद कुछ दुकानदारों के कूड़ा डाल दिए जाने पर व्यापारियों ने गहरी नाराजगी जताई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने सफाई के बाद बाजार को कूड़ा डालकर गंदगी फैलाने पर रोष जताया है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई किए जाने की मांग प्रशासन से की है।