🔳पंचायतों में कार्य न होने से जवाब देना पड़ रहा भारी 🔳क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने बंया किया दर्द

🔳पंचायतों की खुली बैठक में पास प्रस्तावों पर भी अमल न होने का लगाया आरोप
🔳अधिकारियों पर लगाया पंचायत प्रतिनिधियों को विश्वास में न लेने का आरोप

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित सभागार में हुई क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में गांवो में लंबे समय से लंबित समस्याओं का समाधान न होने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने रोष जताया। बदहाल हो चुकी शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। आरोप लगाया की पंचायतों में पास प्रस्तावों पर तक कार्य नहीं हो पा रहे। कार्य न हो पाने से क्षेत्र की जनता का पंचायतों प्रतिनिधियों पर विश्वास खत्म होता जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने अधिकारियों को लंबित समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत समिति बेतालघाट की बैठक ब्लॉक प्रमुख आंनदी बधानी की अध्यक्षता में हुई। शुरुआत में जिला स्तरीय अधिकारी के बैठक में न पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी जताई। बैठक के बहिष्कार तक की चेतावनी दे डाली। सीडीओ के बैठक में पहुंचने के बाद बामुश्किल पंचायत प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। शुरुआत में ही पंचायत प्रतिनिधियों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी। ग्राम प्रधान मल्ली पाली शेखर दानी ने गांवों में बदहाल हो चुकी शिक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताई। लगातार समस्याएं उठाए जाने के बावजूद समाधान न होने पर रोष जताया। कहा की शिक्षकों की भारी कमी हो चुकी है। भवन जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। आरोप लगाया की शिक्षा विभाग लगातार गांवों की उपेक्षा पर आमादा है। अधिकारियों पर महज फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से कार्य कराने का आरोप भी जड़ा। कहा की जो कार्य गांवों में कराए भी जा रहे हैं उसमें पंचायत प्रतिनिधियों को विश्वास में नहीं लिया जा रहा। ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया ने रिची थापल पंपिग पेयजल योजना से पेयजल आपूर्ति सुचारु न होने का मुद्दा उठाया। ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार ने ग्राम पंचायतों की खुली बैठक में पास प्रस्तावों पर अमल न होने का मुद्दा उठाया। तमाम ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने वाली एनजीओ पर मनमाने ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया। कहा की स्ट्रीट लाइट लगवाने में पंचायत प्रतिनिधियों को विश्वास में नहीं लिया जा रहा। सर्वे भी गलत ढंग से किए जाने का आरोप लगाया। ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी ने शिप्रा नदी क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा को अतिरिक्त चैक डैम निर्माण की मांग उठाई। बैठक में पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया गया। विभिन्न विभागों से पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने अधिकारियों को प्राथमिकता से समस्याओं के समाधान के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम विपिन चंद्र पंत, बीडीओ महेश चंद्र गंगवार, कैलाश पंत , गणेश तिवारी, नीमा बिष्ट, सविता बिष्ट, रितु तिवारी, अर्जुन जलाल, रोहित तिवारी, विनोद ढौंडियाल, दलिप सिंह पडियार समेत कई अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।