🔳फाइनल मुकाबले में रामनगर को किया परास्त
🔳71 रन की पारी खेलने वाले राहुल चुने गए मैन ऑफ द मैच
🔳विजेता व उपविजेता टीम को नगद धनराशि के साथ सौंपी गई चमचमाती ट्रॉफी
🔳आसपास के गांवों से सैकड़ों खेल प्रेमी पहुंचे रतौडा़ के खेल मैदान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के रतौडा़ स्थित खेल मैदान पर खेले जा रही शहीद खेम चंद्र डोर्बी क्रिकेट चैंपियनशिप पर अमेल की टीम ने कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबले में अमेल की टीम ने रामनगर को 109 रन से करारी शिकस्त दी। बल्लेबाजी व गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने पर विजेता टीम के राहुल मैन ऑफ द मैच चुने गए। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को चमचमाती ट्रॉफी व नगद धनराशि सौंपी।
बुधवार को रतौडा़ क्षेत्र में स्थित खेल मैदान में शहीद खेम चंद्र डोर्बी क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रामनगर व अमेल की टीम के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि शहीद के भाई रंजन डौर्बी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा, भाजपा नेता हेम आर्या, अधिवक्ता दीप रेखाडी़, वरिष्ठ व्यवसायी पुष्कर सिंह मेहरा, तारा भंडारी ने शहीद खेम चंद्र डोर्बी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया। अमेल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अमेल के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर निर्धारित पंद्रह ओवर में 226 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। अंकित ने अपनी टीम के लिए 72, राहुल ने 71 तथा रवि ने 57 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। अमेल के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम महज 117 रन पर ही ढेर हो गई। अमेल ने फाइनल मुकाबला 109 रन के अंतर से जीत लिया। राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों के शानदार खेल की सराहना कर विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी भेंट की। आयोजन समिति अध्यक्ष किशोर दरमाल के अनुसार पूरी चैंपियनशिप में 65 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मदन सिंह, गोपाल सिंह, मोहित दरमाल, भुवन सिंह दरमाल आदि मौजूद रहे।