🔳जीआइसी भुजान में लगा गाइडेंस व कैरियर काउंसलिंग शिविर
🔳शैक्षिक जीवन में प्रतिबद्धता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान
🔳सरकार व शिक्षा विभाग की योजनाओं की भी दी गई जानकारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में समग्र शिक्षा अभियान के तहत नवीं से बारहवीं कक्षा तक की छात्राओं को बेहतर कैरियर व सामाजिक स्थितियों से निपटने को गाइडेंस व कैरियर काउंसलिंग शिविर लगा। छात्राओं को विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने छात्राओं से शैक्षिक जीवन में प्रतिबद्धता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया।
विद्यालय परिसर में लगे एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य भंवर सिंह व समग्र शिक्षा प्रभारी डा. संजीव सिंह अहलावत ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य भंवर सिंह ने कहा की शिविर से मिली जानकारी छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। डा. संजीव अहलावत ने जानकारी का लाभ उठाने का आह्वान किया। छात्राओं को सरकार तथा शिक्षा विभाग से संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी भी दी। मुख्य वक्ता सीएचसी गरमपानी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. योगेश कुमार ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई। विभिन्न बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके बताए। डा. योगेश ने कहा की स्वस्थ शरीर बेहतर भविष्य की आधारशिला है। बताया की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें जाने से तमाम संक्रामक बिमारियों से बचा जा सकता है। संचालन कर रहे विद्यालय के शिक्षक पूरन सिंह रावत ने छात्राओं से उनके कैरियर व सामाजिक क्षेत्र में उन्नति के संबंध में उनके प्रश्नों व अपेक्षाओं को विद्यालय स्तर पर गठित कैरियर काउंसलिंग व गाइडेंस समिति के समक्ष रखा। दीपक सिंह व भूपेंद्र कुमार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों पर जानकारी दी तथा सही ढंग परीक्षाओं में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। इस दौरान अजित सिंह, आरसी पांडे, शकील सिद्दीकी, ललित मोहन जोशी, सरिता तिवारी, कोमल आदि मौजूद रहे।