🔳गांव के बाशिंदों को साथ लेकर बीडीसी प्रतिनिधि ने शुरु की भूख हड़ताल
🔳आसपास के गांवों के बाशिंदों ने भी किया समर्थन का एलान
🔳विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती व सड़क की बदहाली से जुड़ा है मामला
🔳आंदोलनकारियों ने अधिकारियों पर लगाया गांवो की उपेक्षा का आरोप
🔳जल्द सुनवाई न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
विभागीय अधिकारियों की वादाखिलाफी से नाराज होकर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मटीला ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु कर दी है। आरोप लगाया की दो सप्ताह पहले विभागीय अधिकारियों ने दस दिन के अंतराल में समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया था पर आज तक समस्याएं जस की तस है। बीडीसी प्रतिनिधि को तमाम गांवो के लोगों ने समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। दो टूक कहा की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द समस्याओं का समाधान न हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे मटीला क्षेत्र के बीडीसी प्रतिनिधि रमेश सिंह भंडारी पूर्व में दी गई चेतावनी के तहत मंगलवार को भूख हड़ताल पर बैठ गए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे रमेश सिंह भंडारी ने अफसरों पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा की दो सप्ताह पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जीआइसी चौमूधार में प्रधानाचार्य व रिक्त पड़े महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों की तैनाती का आश्वासन दिया था पर आश्वासन को दस दिन का समय बीतने के बावजूद आज तक प्रधानाचार्य व शिक्षको की तैनाती नहीं हो सकी है। वहीं तमाम गांवों को जोड़ने वाले काकड़ीघाट – सुनियाकोट – मटीला – शीतलाखेत क्षेत्र को जोड़ने वाले मोटर मार्ग की भी सुध नहीं ली जा रही। कदम कदम पर गड्डे व मोटर मार्ग के बदहाल होने से दुर्घटना का जोखिम बढ़ता जा रहा है। गांवो के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके बावजूद सुध नहीं ली जा रही। बीडीसी प्रतिनिधि के भूख हड़ताल में बैठने की सूचना पर आसपास के गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने भी आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है। आंदोलन के पहले दिन भी गांव के कई लोग समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे। सर्वसम्मति से तय हुआ की जल्द विद्यालय में प्रधानाचार्य व शिक्षको की तैनाती तथा महत्वपूर्ण मोटर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। इस दौरान नारायण सिंह परिहार, दीपक बिष्ट, नारायण सिंह भंडारी, मनोज बिष्ट, गणेश सिंह, प्रताप सिंह, लक्ष्मण सिंह,बद्री दत्त पाठक, कैलाश पाठक, योगेश, हेमा पाठक, गंगा देवी, किरन, शांति,सुनीता कांडपाल, शिव सिंह, राजेंद्र सिंह, हेमा, चंपा, कमला, गीता, हीरा, अनीता, गंगा, हीरा देवी आदि मौजूद रहे।