🔳रामनगर, रतौडा़ व खुर्पाताल ने जीते अपने मुकाबले
🔳रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठाने पहुंच रहे सैकड़ों खेल प्रेमी
🔳65 टीमें कर रही चैम्पियनशिप में प्रतिभाग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के रतौडा़ क्षेत्र में शहीद खेम चंद्र क्रिकेट चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरु हो चुके हैं। क्रिकेट चैंपियनशिप में रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठाने आसपास के क्षेत्रों से भी सैकड़ो खेल प्रेमी रतौडा़ पहुंच रहे हैं। तीन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खुर्पाताल, रतौडा़ व रामनगर की टीम ने जीत दर्ज की।
रतौडा़ के खेल मैदान पर शहीद खेम चंद्र डौर्बी क्रिकेट चैंपियनशिप के तहत क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला रतौडा़ व हरडा क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रतौडा़ की टीम ने निर्धारित ओवरों में 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरडा़ की पूरी टीम महज 55 रन पर ढेर हो गई। रतौडा़ की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर 94 रन से शानदार जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला नाइन स्टार व रामनगर के बीच हुआ। नाइट स्टार ने पहले खेलते हुए 88 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामनगर नएक्षमहज छठे ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। तीसरा मुकाबले में रानीखेत की टीम ने पहले खेलते हुए 124 रन का लक्ष्य खुर्पाताल के आगे रखा। खुर्पाताल की टीम ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर महज दो विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। मैचों का लुत्फ उठाने नैनीचैक, बर्धो, बढेरी, हल्सों, तिवारीगांव, आमबाडी़, हल्सों, बेतालघाट , गरमपानी, खैरना आदि क्षेत्रों से भी लोग रतौडा़ पहुंच रहे हैं। आयोजन समिति अध्यक्ष किशोर सिंह दरमाल के अनुसार चैम्पियनशिप में विभिन्न क्षेत्रों की 65 टीमों ने प्रतिभाग किया है। इस दौरान रंजन डौर्बी, मदन सिंह, भुवन सिंह, गोपाल सिंह, मोहित सिंह, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।