🔳एक दूसरे पर आरोप लगा फिर चौकी पहुंचे दोनों पक्ष
🔳दोनों पक्षों में चौकी में भी हुई घंटों तक तीखी बहस
🔳माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने बामुश्किल मामला कराया शांत
🔳बाद में दोनों पक्षों में लिखित में हुआ समझौता
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर चमड़ियां क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर भड़कीं चिंगारी शांत होने का नाम नहीं ले रही। सड़क निर्माण के पक्ष से जुड़े लोग दूसरे पक्ष पर बाग बगीचों तक घुसने का आरोप लगा खैरना चौकी पहुंच गए। सूचना पर दूसरा पक्ष भी मौके पर पहुंचा। चौकी परिसर में दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। पुलिस ने बामुश्किल मामला शांत कराया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
चमड़ियां क्षेत्र से लोहाली ग्राम पंचायत के तीन तोकों को जोड़ने को विधायक निधि से निर्माणाधीन सड़क के पक्ष में रहने वाले लोग सोमवार को खैरना चौकी पहुंचे। पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया की सड़क का विरोध कर रहे लोग सड़क संबंधी सभी मामले निपट जाने के बाद अब उनके बगीचे तक पहुंच रहे। लगातार अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है। लोगों ने मामले में कार्रवाई कई मांग भी उठाई। सूचना पर दूसरा पक्ष भी चौकी पहुंच गया। दूसरे पक्ष से जुड़े लोगों ने कहा की कुछ दिन पहले निर्माणाधीन सड़क से पत्थर तस्करी की गई। आगे के क्षेत्र से भी तस्करी होने के अंदेशे से वो लोग वन विभाग की टीम के साथ निर्माणाधीन सड़क की ओर पहुंचे थे। दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस होती रही। मामला बिगड़ने के अंदेशे से पुलिस टीम ने बामुश्किल मामला शांत कराया। शांति व्यवस्था बिगड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बाद में दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया। इस दौरान हरीश कुमार, ललित दानी, हीरा लाल, हिमांशु दानी, दीवान सिंह, टीका राम, रमेश राम, गणेश सिंह आदि मौजूद रहे।