🔳रातीघाट क्षेत्र में बोलेरो व रोडवेज बस में हुई टक्कर
🔳दो वाहनों में सवार यात्री बाल बाल बचे
🔳दुर्घटना से हाइवे पर लगी वाहनों की कतार
🔳 आधे घंटे बाद बामुश्किल सुचारु हो सका यातायात
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रातीघाट क्षेत्र में रोडवेज बस व बोलेरो वाहन में टक्कर से आवाजाही ठप हो गई। दोनों वाहनों के हाइवे से हटने के बाद बामुश्किल आधे घंटे बाद आवाजाही सुचारु हो सकी। गनीमत रही की बस व बोलेरो वाहन में सवार कोई यात्री चोटिल नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। यातायात सुचारु होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
रविवार को अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रही बोलेरो यूके 04 टीबी 1110 तथा हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रही रोडवेज बस यूके 07 पीए 2845 की हाइवे पर रातीघाट क्षेत्र में टक्कर हो गई। हाइवे के बीचोंबीच हुई दोनों वाहनों की टक्कर से आवाजाही भी ठप हो गई। दोनों वाहनों से यात्री सकुशल बाहर निकल आए। वाहन चालकों में तीखी बहस शुरु हो गई। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। छोटे बड़े वाहन जाम में फंसते चले गए। जाम में फंसे यात्रियों ने दोनों वाहनों के चालकों को शांत करा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे के किनारे लगाया तब जाकर बामुश्किल हाइवे पर यातायात सुचारु हो सका। आवाजाही सुचारु होने के बाद जाम में फंसे यात्रियों ने भी राहत की सांस ली।