🔳वन पंचायत में खदान पर तस्करों के औजार जब्त
🔳थुआ ब्लॉक के ताड़ीखेत क्षेत्र बन चुका पत्थर तस्करी का अड्डा
🔳तस्करी पर अंकुश को वन विभाग ने चलाया विशेष अभियान
🔳वन क्षेत्राधिकारी ने किया तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाने का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
तमाम गांवों को जोड़ने वाले धारी – उल्गौर – हरतोला मोटर मार्ग पर ताड़ीखेत व आसपास के क्षेत्रों में वन विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर वन पंचायत भूमि में खदान करने वाले तस्करों को निशाने पर ले लिया। खदान में प्रयुक्त होने वाले औजार जब्त कर लिए गए हैं। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के अनुसार तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।
धारी – उल्गौर – नथुवाखान मोटर मार्ग पर स्थित ताड़ीखेत व आसपास का क्षेत्र पत्थर तस्करी के लिए पहचान बनाने लगा है। बैखौफ हो चुके तस्कर मोटर मार्ग से सटी पहाड़ी के साथ ही वन पंचायत भूमि को नुकसान पहुंचा तस्करी में लिप्त है। डंपरों के जरिए चोरी का पत्थर हरतोला व आसपास के क्षेत्रों में ठिकाने लगाया जा रहा। लगातार मिल रही शिकायतों पर वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के निर्देश पर वन विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने विशेष अभियान चलाया। एकाएक चले वन विभाग के अभियान से तस्करों में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने वन पंचायत की भुमि पर खदान में जुटे तस्करों के औजार जब्त कर लिए। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के अनुसार चिह्नित तस्करों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। साफ कहा की तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। टीम में वन दरोगा मनीषा भंडारी, नंदी पांडे, गोपाल नेगी आदि शामिल रहे।