🔳गुणवत्ताविहीन कार्य किए जाने का लगाया आरोप
🔳महत्वपूर्ण खैरना – रानीखेत स्टेट हाइवे की मामला
🔳लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किए जाने का लगाया आरोप
🔳संयुक्त मजिस्ट्रेट बोली – जांच कर होगी कार्रवाई

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण खैरना – रानीखेत स्टेट हाईवे पहले से ही बदहाली का दंश झेल रहा है। अब कुछ राहत की उम्मीद मिली तो सुरक्षात्मक कार्यों में अनियमित का आरोप लगा व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है। आरोप लगाया कि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर बजट ठिकाने लगाया जा रहा है। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने का दावा किया है।

चार वर्ष पूर्व आपदा से महत्वपूर्ण खैरना – रानीखेत स्टेट हाईवे जगह-जगह बदहाल हो गया। कई बार प्रस्ताव भेजने के बावजूद आज तक स्टेट हाईवे की मरम्मत को बजट उपलब्ध नहीं हो सका है। दुर्घटनाएं टालने को सरकार ने स्टेट हाईवे पर क्रश बैरियर लगाए जाने के लिए लाखों रुपये का बजट अवमुक्त किया है अब शुरुआती चरण में ही क्रश बैरियर स्थापित करने के कार्य में अनियमितता सामने आ गई है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया है की स्टेट हाइवे पर बजोल, बमस्यूं समेत अन्य स्थानों पर लाखों रुपये की लागत से लगाए जा रहे क्रश बैरियर में गुणवत्ता से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। बगैर गड्ढा खोद सीमेंट व कंक्रीट का इस्तेमाल किए बगैर क्रश बैरियर को सीधे जमीन में ठोंक दिया जा रहा है जिससे भविष्य में क्रश बैरियरों के उखड़ने की संभावना कहीं अधिक है। पातली निवासी गजेंद्र सिंह नेगी ने आरोप लगाया है की महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे पर पर्यटकों के साथ ही हजारों लोग आवाजाही करते हैं। क्रश बैरियर से दुर्घटना का खतरा टल जाता है पर बगैर सीमेंट व कंक्रीट के जमीन पर क्रश बैरियर लगाए जाने से गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजिमी है‌। मामले की जांच की मांग उठा कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया है। इधर संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का दावा किया है।