🔳ग्राम पंचायत की बैठक में चढ़ा ग्रामीणों का पारा
🔳पुरानी योजना से कनेक्शन जोड़ इतिश्री करने पर जताई नाराजगी
🔳मामले की निष्पक्ष जांच को प्रस्ताव किया गया पास
🔳लापरवाही बरतने पर आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के बाद अब रामगढ़ ब्लॉक के गांवों में भी महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना में अनियमितता का मामला सामने आने लगा है। क्वारब ग्राम पंचायत की खुली बैठक में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजना के कार्य में पूर्व में बनी स्वजल योजना से ही कनेक्शन बांटे जाने का आरोप लगा रोष जताया। मामले की जांच को प्रस्ताव भी पास किया गया। तय हुआ की यदि योजना में लापरवाही की गई तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।

रामगढ़ ब्लॉक के क्वारब ग्राम पंचायत की खुली बैठक पंचायत भवन में हुई। गांव के विकास को कई अहम प्रस्ताव पास किए गए। ग्राम्य विकास अधिकारी पूजा मेहरा ने गांव में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया। ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन में बरती जा रही अनियमितता पर गहरी नाराजगी जताई। आरोप लगाया की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना में लाखों रुपये के बजट को ठिकाने लगाने का कार्य किया जा रहा है। गांव में पूर्व में बनी स्वजल योजना से ही जल जीवन मिशन योजना के कनेक्शन जोड़ बजट की बंदरबांट की जा रही है‌। आरोप लगाया की लोगों से आधार कार्ड भी मांगे जा रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। सर्वसम्मति से जांच तथा नई लाइन बिछाने को प्रस्ताव भी पास किया गया। तय किया गया की यदि अनियमितता की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार कर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान नीमा देवी, राजेंद्र राणा, हरीश मेहरा, पूरन सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह, देवेंद्र सिंह मेहरा, प्रेम सिंह लटवाल आदि मौजूद रहे।