🔳पांच वर्ष तक के बच्चों का पंजीकरण तथा मोबाइल नंबर अपग्रेशन का हुआ कार्य
🔳पोस्ट आफिस में शिविर लगने से ग्रामीण लाभान्वित
🔳व्यापारियों ने व्यवस्था सुचारु रखने की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर पर पोस्ट ऑफिस में तीन वर्ष पूर्व आधार मशीन पहुंचने के बावजूद व्यवस्था का लाभ न मिलने का मुद्दा उठने के बाद अब अधिकारी हरकत में आ गए हैं। गरमपानी स्थित पोस्ट ऑफिस में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीकरण तथा आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट का कार्य सुचारु हो गया है। डाकघर में लगे शिविर में लगभग 80 से ज्यादा लोग आसपास के गांवों से आधार कार्ड अपडेट कराने पहुंचे।

दरअसल गरमपानी स्थित पोस्ट ऑफिस में लगभग तीन वर्ष पूर्व लाखों रुपये लागत की आधार कार्ड मशीन उपलब्ध कराई गई। मशीन आने के बाद क्षेत्रवासियों को उम्मीद जगी के अब दूर दराज को रुख नहीं करना पड़ेगा और आसानी से क्षेत्र में ही आधार कार्ड बनवाया जा सकेगा पर तीन वर्ष बीतने के बावजूद मशीन से कार्य शुरू नहीं हो पाया। आक्रोशित व्यापारियों ने जल्द व्यवस्था सुचारु किया जाने की मांग उठाई। हरकत में आए पोस्ट ऑफिस कार्यालय के अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गरमपानी स्थित पोस्ट ऑफिस में पांच वर्ष तक के नौनिहालों का आधार पंजीकरण व आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपग्रेड करने का कार्य सुचारु करवा दिया। शनिवार को आसपास के गांवो से 80 से भी ज्यादा लोग नौनिहालों को लेकर पोस्ट ऑफिस पहुंचे। सुबह से देर शाम तक कार्य किया गया। वैकल्पिक व्यवस्था होने पर क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। पोस्टमार्टम भुवन लाल के अनुसार सेवा सुचारु रहेगी। क्षेत्र के व्यापारियों के अनुसार शिविर लगने से गांवों के बाशिंदे लाभान्वित होने लगे हैं।