🔳मुनाफे के फेर में मानक के उलट जमीन के बाहर बिछा डाले पाइप
🔳दो अलग अलग योजनाओं के पाइप भी एक साथ बिछाने का मामला भी आया सामने
🔳शिकायतकर्ता ने लगाया मिलीभगत से अनियमितता का आरोप
🔳सहायक अभियंता ने किया जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में जल जीवन मिशन योजना में लापरवाही के मामले सामने आने लगे हैं। शिकायत पर जांच को पहुंची जल संस्थान की टीम ने दो पेयजल योजना के पाइप एक साथ बिछाए जाने तथा मानक के उलट जमीन के बाहर पाइप लाइन बिछाए जाने की पुष्टि की। जल संस्थान के अवर अभियंता सुरेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। शिकायतकर्ता ने मिलीभगत से कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है।
दरअसल बेतालघाट ब्लॉक के तल्लाकोट, बादरकोट तथा मल्लाकोट, पनोराकोट गांव में जल जीवन मिशन का कार्य गतिमान है। स्थानीय पुष्कर सिंह पनौरा ने बीते मंगलवार को हुए तहसील दिवस में योजना में अनियमितता का आरोप लगा जांच की मांग उठाई। लगातार आरोप लगने से हरकत में आई विभागीय टीम ने जांच शुरु की। शुक्रवार को जल संस्थान के अवर अभियंता सुरेन्द्र प्रताप सिंह स्थानीय लोगों तथा शिकायतकर्ता को साथ लेकर गांव पहुंचे। योजना के पाइप लाइनों की स्थिति देखी। जगह जगह पाइप लाइन जमीन से ऊपर बिछाए जाने की पुष्टि हुई। दो अलग अलग योजनाओं के पाइप भी साथ साथ बिछाए गए दिखाई दिए। अवर अभियंता सुरेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार निरीक्षण रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। शिकायतकर्ता पुष्कर सिंह पनौरा ने भी योजना में अनियमितता पर रोष जताया। आरोप लगाया कि लाखों करोड़ों रुपये की योजना में अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल संस्थान के सहायक अभियंता दलीप सिंह बिष्ट के अनुसार रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साफ कहा की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।