🔳मध्य रात्रि जेसीबी मशीन से डंपरों में भरे जा रहे पत्थर
🔳क्षेत्रवासियों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग
🔳लोहाली ग्राम पंचायत के तीन तोकों को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन है सड़क
🔳पत्थर तस्करी के मामले से फिर विवादों में आई सड़क
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी पर चमड़ियां क्षेत्र से लोहाली ग्राम पंचायत के तीन तोकों को जोड़ने के लिए विधायक निधि के बजट से बनाई जा रही सड़क का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा। पूर्व के मामले शांत हो ही सके थे की अब निर्माणाधीन मोटर मार्ग से पत्थर तस्करी का मामला सामने आ गया है।भाजपा नेता ललित दानी ने मध्य रात्रि जेसीबी मशीन से तस्करी का आरोप लगा कार्रवाई की मांग उठाई है।
चमड़ियां क्षेत्र से लोहाली ग्राम पंचायत के तीन तोकों को जोड़ने के लिए विधायक सरिता आर्या ने विधायक निधि से बजट स्वीकृत किया है। शुरुआत से ही सड़क विवादों में रही है। अभी कुछ दिन पहले विवाद थम ही सका था की अब रात के समय जेसीबी मशीन की मदद से डंपरों में पत्थरों की तस्करी किए जाने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। निर्माणाधीन सड़क की आड़ में रात के अंधेरे में हो रही पत्थर तस्करी से स्थानीय लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। चमड़ियां निवासी भाजपा नेता ललित दानी ने आरोप लगाया की मुनाफे के फेर में पहाड़ी काट पत्थर निकाले जा रहे हैं जिन्हे रात के वक्त जेसीबी मशीन की मदद से डंपरों में डाल ठिकाने लगाया जा रहा है। भाजपा नेता ने तस्करी के पूरे साक्ष्य उपलब्ध होने का भी दावा किया है। साफ कहा की विधायक निधि के बजट से बन रही सड़क पत्थर तस्करी के काम आने लगी है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि तस्करी पर सख्ती से अंकुश नही लगाया गया तो फिर क्षेत्रवासियों को साथ लेकर आंदोलन शुरु किया जाएगा। लोगों ने पुलिस प्रशासन से भी मामले में कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार छापेमारी अभियान चलाकर तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।