🔳6.53 से गरमपानी व 14 लाख रुपये से बेतालघाट में होगा काम
🔳सीएचसी बेतालघाट में लगेगा सबमर्सिबल वॉटर पंप, टैंक का भी होगा निर्माण
🔳सीएचसी गरमपानी में स्वास्थ्य उपकेंद्र की होगी मरम्मत व जीर्णोद्धार
🔳जिला योजना व स्वास्थ्य महानिदेशालय से मिली बजट को हरी झंडी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी व बेतालघाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग बीस लाख रुपये की भी अधिक की लागत से अलग अलग कार्य किए जाएंगे। बेतालघाट सीएचसी में 14 लाख रुपये के बजट सबमर्सिबल वॉटर पंप व टैंक निर्माण होने से पीने के पानी का संकट खत्म होगा वहीं 6.53 लाख रुपये से स्वास्थ्य उपकेंद्र केंद्र गरमपानी के भी हालात सुधरेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता चयन तिवारी के अनुसार बजट मिल चुका है जल्द कार्य शुरु करवाए जाएंगे।

लंबे समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल संकट बने रहने से मरीजो व अस्पताल में सेवा दे रहे चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता। डूयूटी के बाद अस्पताल कर्मियों को पेयजल के लिए दूरदराज रुख करना पड़ता। संकट खत्म करने को स्वास्थ्य विभाग ने प्रस्ताव जिला योजना में रखा जहां से परिसर में सबमर्सिबल वॉटर पंप स्थापित करने, टैंक निर्माण समेत अन्य कार्यों के लिए लगभग 14 लाख रुपये के बजट को हरी झंडी मिल गई। बकायदा निर्माण कार्य का जिम्मा ग्रामीण विकास विभाग को भी सौंप दिया गया है। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार सबमर्सिबल वॉटर पंप स्थापित होने से अब पेयजल संकट खत्म हो जाएगा। वहीं गरमपानी स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र क बदहाल हालत में सुधार लाने को भी स्वास्थ्य महानिदेशालय ने लगभग 6.53 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। बजट से स्वास्थ्य उपकेंद्र की मरम्मत, जीर्णोद्धार का कार्य होगा। स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता चयन तिवारी के अनुसार सीएचसी बेतालघाट व गरमपानी स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में जल्द ही कार्य शुरु करवाए जाएंगे।बजट उपलब्ध होने पर पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने खुशी व्यक्त की है।