🔳संचालन शुरु न होने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी
🔳स्वास्थ्य विभाग पर लगाया क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप
🔳सीएचसी सुयालबाड़ी में एक्स रे मशीन होने के बावजूद नहीं मिल रहा लाभ
🔳सीएमओ ने किया टेक्नीशियन की तैनाती के बाद संचालन का दावा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में छह महीने से भी अधिक समय से एक्स रे मशीन उपलब्ध होने के बावजूद सुविधा उपलब्ध न होने से पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों का पारा चढ़ गया है। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल ने लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द एक्स रे सुविधा शुरु नहीं की गई तो फिर पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व गांवों के बाशिंदों को साथ लेकर अस्पताल परिसर में धरना दिया जाएगा।

हाइवे पर स्थित सीएचसी सुयालबाड़ी में आसपास के सैकड़ों गांवों के हजारों लोग निर्भर है। ग्रामीणों की निर्भरता को देख केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सांसद निधि से छह महीने पहले अस्पताल को एक्स रे मशीन उपलब्ध कराई। उम्मीद थी की अब सेवा शुरु होने के बाद ग्रामीणों को लाभ मिलेगा पर एक्स-रे मशीन को अस्पताल में पहुंचे छह माह से भी अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक सेवा शुरु नहीं हो सकी है आलम यह है कि अभी तक एक्स रे टेक्नीशियन की भी तैनाती नहीं हुई है।ऐसे में अब पंचायत प्रतिनिधियों का पारा भी चढ़ने लगा है। ग्राम प्रधान सुयालबाड़ी हंसा सुयाल ने आरोप लगाया है कि लाखों रुपये के बजट से मिली मशीन के शुरू न होने से लोगों को लाभ नहीं मिल रहा अब भी कई किलोमीटर दूर जाकर एक्स रे करवाना मजबूरी बन चुका है। ग्राम प्रधान सिरसा इंदू जीना ने भी व्यवस्था सुचारु न होने पर नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की क्षेत्र की लगातार उपेक्षा की जा रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही एक्स रे सेवा का संचालन शुरू नहीं किया गया तो फिर व्यापारियों, पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को साथ लेकर सीएचसी परिसर में ही धरना शुरु किया जाएगा। सीएमओ श्वेता भंडारी के अनुसार मशीन स्थापित कर दी गई है। एक्स रे टेक्नीशियन की तैनाती शासन स्तर से होती है। टेक्नीशियन की तैनाती होते ही एक्स रे सुविधा संचालित की जाएगी।