🔳बाबा के दर पर मत्था टेक किया हनुमान चालीसा का पाठ
🔳देश प्रदेश की सुख शांति को की प्रार्थना
🔳मंदिर प्रबंधन से जुटाई बाबा की लीलाओं की जानकारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

छत्तीसगढ़ के पूर्व वन मंत्री जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा प्राप्त महेश गागड़ा ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौरी के दर पर मत्था टेका। मंदिर प्रबंधन से बाबा की लीलाओं की जानकारी ली। हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया। बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच महेश गागड़ा दिल्ली को रवाना हो गए।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में रोजाना आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। विभिन्न राजनेताओं, खिलाड़ियों के साथ ही देश विदेश से श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार में वन मंत्री तथा नक्सल प्रभावित बीजापुर से विधायक रहे जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त महेश गागड़ा भी अब बाबा भक्तों में शामिल हो गए हैं। महेश गागड़ा ने बाबा के दर पर मत्था टेक हनुमान चालीसा का पाठ किया। मंदिर प्रबंधन ने पूर्व मंत्री को बाबा की लीलाओं की जानकारी दी। पूर्व मंत्री ने ध्यान लगा देश प्रदेश की सुख शांति व समृद्धि को प्रार्थना की। जेड श्रेणी सुरक्षा प्राप्त पूर्व वन मंत्री के कैंची धाम पहुंचने पर चौकी प्रभारी कृष्णा गिरी भी मय टीम मुस्तैद रहे। मंदिर में करीब एक घंटा बिताने के बाद महेश गागड़ा दिल्ली को रवाना हो गए।