🔳घर पहुंचने से पहले महज दस मीटर दूर गंवा दी जान
🔳खैराली में हुए हादसे के बाद शोक में डूबा गांव
🔳पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो रो पड़ा प्रत्येक परिवार
🔳गमगीन माहौल में कोसी नदी स्थित श्मशान घाट में हुई अंत्येष्टि

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के खैराली बुंगा क्षेत्र में टाटा सूमो बैक करते समय खाई में गिरने से हुई युवक की मौत से गांव में मातम पसरा है। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो स्वजनों की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। कोसी नदी स्थित श्मशान घाट में मृतक की अंत्येष्टि की गई। स्वजनों के अनुसार हादसे का शिकार हुआ भुवन अब गाड़ी खरीदकर गांव से ही कारोबार करने की तैयारी कर रहा था पर नियती को कुछ और ही मंजूर था।

दिल्ली स्थित निजी कंपनी में कार्यरत भुवन सिंह बोहरा (42) पुत्र पूरन सिंह बोहरा बीते कुछ दिन पूर्व अपने छोटे भाई की बेटी के जन्मदिन पर गांव पहुंचे थे। बीते मंगलवार को वह पत्नी बीना के साथ पारिवारिक कार्य से हल्द्वानी गए। देर शाम वापसी में वह खैरना क्षेत्र टाटा सूमो यूके 04 टीए 6122 से गांव की ओर रवाना हुए। रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग से खैराली बूंगा गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर पहुंचे। गांव के समीप पहुंचने पर भुवन ने वाहन चालक तथा पत्नी बीना को वाहन से उतार वाहन मोड़ने लगा की तभी वह अचानक वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन असंतुलित होकर खाई की ओर पलटता चला गया। हादसे में भुवन की मौत हो गई। बुधवार को खैरना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा। दोपहर में कोसी नदी पर स्थित शमशान घाट पर मृतक की अंत्येष्टि कर दी गई। मृतक के पारिवारिक सदस्य भूपेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार बेहद मिलनसार स्वभाव का भुवन अब गांव से ही कारोबार करने की तैयारी कर रहा था। बीते मंगलवार को खैरना में हुई मुलाकात में भुवन ने नई गाड़ी खरीद गांव से ही कारोबार शुरु करने की योजना भी बताई। रुंधे गले से भूपेंद्र सिंह ने बताया की घर पहुंचने से पहले हुई दुर्घटना में नियति ने भुवन को छिन लिया।