= हाईवे पर बन रहे नए सेतुओं की बुनियाद में होंगे विशेष कार्य
= एनएच विभाग ने तैयार की रणनीति
= बाढ़ के थपेड़ों का सामना करेंगे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य

(((विरेन्द्र बिष्ट/कुबेर सिंह जीना/महेंद्र कनवाल)))

कोसी नदी के उफान से हाईवे पर बन रही नई पुलो को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए कोसी नदी क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष कार्य किए जाएंगे। एनएच अधिकारियों के अनुसार सभी महत्वपूर्ण सेतुओं को कोसी के उफान से बचाने को बाढ़ सुरक्षा के ठोस उपाय किए जाएंगे। इसके लिए बकायदा रणनीति भी तैयार कर ली गई है।
हाईवे पर काकडी़घाट से क्वारब अब तक चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। क्वारब, नैनीपुल , खीनापानी, चौपडा़ आदि क्षेत्रो में नए डबल लेन पुल का भी निर्माण होगा। कुछ स्थानों पर नए पुल निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है। पुराने पुल जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। नए पुलों की सुरक्षा के लिए एनएच विभाग ने विशेष प्रबंध करने की रणनीति बना दी है। कोसी नदी के वेग से नए पुलों को नुकसान न पहुंचे इसके लिए बाढ़ सुरक्षा के ठोस कार्य किए जाएंगे। वर्ष 2010 में कोसी नदी के उफान में आने से कई पुलों समेत हाईवे कई स्थानो पर ध्वस्त हो चुका था यदि दोबारा कोसी के उफान की पुनरावृति हुई तो एक बार फिर नुकसान की की आशंका है। इसी के मद्देनज़र एनएच विभाग नए पुलो की सुरक्षा को गंभीर हो गया है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो नदी का उफान पुलो को नुकसान ना पहुंचाएं इसके लिए बाढ़ सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएंगे। एनएच के सहायक अभियंता एमसी जोशी के अनुसार क्वारब, नैनीपुल, खीनापानी, चोपड़ा आदि क्षेत्रों में नए पुल प्रस्तावित है। कुछ पुलो का कार्य शुरू कर दिया गया है बताया कि पुलो की बुनियाद को नुकसान ना हो इसके लिए बुनियाद में सुरक्षा के ठोस प्रबंध किए जाएंगे। बकायदा इसके लिए रणनीति भी तैयार कर ली गई है।