🔳आधा दर्जन से भी ज्यादा जमीनों का किया जा चुका निरीक्षण
🔳लगातार खोजबीन में जुटी प्रशासन की टीम
🔳हेलीपैड निर्माण की कवायद से लगने लगे थे उम्मीदों को पंख
🔳हेली सेवा शुरु होने की भी जगी थी उम्मीद
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधाओं के लिए प्रस्तावित हैलीपैड के लिए उपयुक्त जमीन नहीं मिल पा रही है। राजस्व विभाग की टीम लगभग आधा दर्जन से अधिक जमीनों का निरीक्षण भी कर चुकी है पर जमीन मानक में खरा नहीं उतर रही। राजस्व उपनिरीक्षक शकील अहमद के अनुसार कई जगह जमीनों का निरीक्षण किया जा चुका है पर उपयुक्त भूमि नहीं मिल सकी है। राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार तलाश तेज की गई है। उपयुक्त जमीन मिलने पर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएंगी।
हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में रोजाना देश-विदेश से सैकड़ो बाबा भक्त पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सरकार भी गंभीरता से कदम उठा रही है इसी के तहत कैंची धाम को मंदिर माला मिशन से जोड़ तमाम महत्वपूर्ण योजनाएं धरातल में उतारने की तैयारी तेज हो गई है। जाम से निजात दिलाने को पार्किंग निर्माण भी हो चुका है। साथ ही बाइपास निर्माण को भी कवायद तेज हो चुकी है। क्षेत्र में हेलीपैड निर्माण की तैयारियों को भी पंख लगने लगे। दूर दराज के क्षेत्रों से कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवा शुरु होने की उम्मीद भी जगी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बीते दिनों प्रशासन की टीम ने हेलीपैड निर्माण के लिए कैंची क्षेत्र के आसपास भूमि चिन्हित करने का कार्य शुरु किया पर अब तक हैलीपैड निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि उपलब्ध नहीं हो सकी है।लगभग आधा दर्जन से ज्यादा जमीनों का प्रशासन की टीम निरीक्षण भी कर चुकी है पर सभी जगह मानक आड़े आ जा रहे हैं। राजस्व उपनिरीक्षक शकील अहमद के अनुसार मानक के अनुसार उपयुक्त भूमि चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल अभी उपयुक्त भूमि नहीं मिल सकी है। भूमि उपलब्ध होते ही उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी।