🔳बरसाती नाली बंद होने से बाजार में जगह जगह बिखरी गंदगी
🔳स्कूली नौनीहालों व राहगीरों ने झेली फजीहत
🔳जलभराव होने से भी आवाजाही में परेशान रहे लोग
🔳व्यापारी नेता ने जताई नाराजगी, व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में कुछ देर की बारिश में ही व्यवस्था की पोल खुल गई। बरसाती नाली बंद होने से बारिश के पानी के साथ बहकर आई गंदगी हाइवे पर फ़ैल गई। गंदगी होने से राहगीरों व स्कूली बच्चों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कोसी घाटी स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में बनी बरसाती नाली को खुलवाए जाने की कई बार मांग उठ चुकी है बावजूद लगातार अनदेखी की जा रही है जिसका खामियाजा क्षेत्र के बाशिंदों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि बाजार क्षेत्र में व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के दावे खूब किए जाते हैं पर धरातल में स्थित बद से बद्तर हो चुकी है। लंबे समय के बाद बीती रात से शुरु हुई बारिश ने बाजार क्षेत्र में व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। बाजार में बनी बरसाती नाली के बंद होने से बारिश के पानी के साथ गंदगी बाजार क्षेत्र में फैल गई। गंदगी बिखर जाने से स्कूली नौनिहालों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव की समस्या से भी स्थानीय लोग परेशान रहे। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने बरसाती नाली को जल्द खुलवाए जाने तथा गंदगी का निस्तारण किए जाने की मांग उठाई है।