🔳स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आठ से दस किमी दूरी तय करना मजबूरी
🔳रातीघाट क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध होने पर ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

🔳ग्राम प्रधान चौरसा ने उठाई पुरजोर मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे रातीघाट क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है। ग्राम प्रधान चौरसा सविता बिष्ट ने रातीघाट स्थित एएनएम सेंटर को उच्चीकृत कर स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान के अनुसार ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती है। रातीघाट में सेवाएं उपलब्ध होने से तमाम के बाशिंदों को राहत मिले सकेंगी।

गांवो के बाशिंदों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर दराज रुख करना मजबूरी बन चुका है। प्राथमिक उपचार के लिए तक दस से पंद्रह किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। लंबी दूरी तय करने में समय के साथ साथ पैसे भी खर्च होते है। बेतालघाट ब्लाक के बुधलाकोट, जाख, चौरसा, कफूल्टा , रातीघाट आदि क्षेत्रों के लोग टैक्सी वाहन बुक कर मरीज को सीएचसी गरमपानी पहुंचाते हैं। फिर वापस वाहन बुक कर घर पहुंचना पड़ता है। ऐसे में गरीब परिवारों पर अतिरिक्त भार पड़ता है। ग्राम प्रधान चौरसा सविता बिष्ट ने रातीघाट स्थित एएनएम सेंटर को उच्चीकृत कर स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिए जाने पर जोर दिया है। ग्राम प्रधान सविता के अनुसार रातीघाट क्षेत्र में ही यदि स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी तो काफी हद तक आसपास के गांवों के सैकड़ों परिवारों को लाभ मिलेगा। छोटी छोटी बिमारियों के उपचार को भी दूर दराज रुख नहीं करना पड़ेगा। ग्राम प्रधान सविता के अनुसार जल्द जनहित से जुड़े मामले को लेकर आसपास के गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी भेजा जाएगा।