🔳गरमपानी – खैरना बाजार में बने तीन केंद्रों की स्थिति बद्तर
🔳लाखों रुपये की सरकारी धनराशि से बनकर हुए हैं तैयार
🔳संसाधन केन्द्रों की बदहाली से पर्यटकों ने बाजार में रुकना छोड़ा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में पर्यटकों व यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए संसाधन केंद्र बदहाल हालात में पहुंच चुके है बावजूद नहीं ली जा रही। संसाधन केन्द्रों की बदहाल स्थिति से पर्यटक व यात्री बाजार क्षेत्र में रुकने से कतराने लगे हैं जिसका खामियाजा स्थानीय व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है।
गरमपानी खैरना मुख्य बाजार से निकलने वाले महत्वपूर्ण हाईवे से रोजाना सैकड़ो पर्यटक व यात्री आवाजाही करते हैं। सरकार ने लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपये की लागत से तीन सुलभ शौचालय व संसाधन केंद्र स्थापित किए हैं। शुरुआत में तीनों केंद्रों की स्थिति ठीक-ठाक थी पर अब समय बीतने के साथ ही केंद्र भी बदहाल होने लगे है जिस कारण पर्यटक व यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। संसाधन केंद्रो की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती ही जा रही है। गरमपानी स्थित सुलभ शौचालय पानी तक की समुचित व्यवस्था न होने से गंदगी का अंबार है तो वही खैरना क्षेत्र में बने दो सुलभ शौचालय भी खस्ता हालत में है। छत दरकने से पानी तक भीतर घुस रहा है सुविधाओं के लिए बने संसाधन केंद्रों के हालात बदतर होने से लोग परेशान है। व्यापारी नेता मनीष तिवारी, गजेंद्र नेगी, गोविंद सिंह, विक्रम सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह, कुलदीप खनायत, सुनील मेहरा ने आरोप लगाया कि बजट की बर्बादी की गई है‌ समुचित बजट उपलब्ध कराए जाने के बावजूद संसाधन केंद्र बदहाल पड़े हैं। व्यापारियों ने व्यवस्था में सुधार किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द व्यवस्था दुरुस्त नही की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरु किया जाएगा।