🔳59 सहायिकाओं की भी होगी तैनाती
🔳विभिन्न गांवों में संचालित है मिनी आंगनबाड़ी केंद्र
🔳अंतिम चरण में पहुंची प्रकिया
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के विभिन्न गांवों में संचालित मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को उच्चीकृत किए जाने की तैयारी तेज हो गई है। आंगनबाड़ी केंद्रों के उच्चीकृत होने के बाद उक्त केंद्रों में सहायिकाओं की भी तैनाती होगी। सीडीपीओ अनीता सक्सेना के अनुसार मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को उच्चीकृत किए जाने की तैयारी अंतिम चरण में है। उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ब्लॉक के गांवों में बाल विकास विभाग की 59 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। जिसमें एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भी तैनाती है। गांव के नौनिहालों को प्राथमिक शिक्षा का कहकहा सिखाने व व्यवस्था चाक चौबंद करने तथा अन्य जरुरतों को पूरा करने के उद्देश्य से अब मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को उच्चीकृत करने की तैयारी शुरु कर दी गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पूर्व में सर्वे कर सभी मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। उच्चीकृत होने के बाद केंद्र में एक सहायिका की भी तैनाती होगी। सहायिका मिलने के बाद केंद्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी मदद मिलेगी। बाल विकास विभाग की सीडीपीओ अनीता सक्सेना के अनुसार मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को उच्चीकृत किए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उच्चाधिकारियों से दिशा निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।