🔳विशेष अभियान चलाकर दो लोगों के किए दस – दस हजार रुपये के चालान
🔳पुलिस के एकाएक चले अभियान से बाजार में मचा हड़कंप
🔳शांति भंग करने पर भी तीन लोगों पर कसा शिकंजा
🔳 व्यवस्था से खिलवाड़ पर कार्रवाई की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में मकान मालिक व मोटर मैकेनिक को सत्यापन न कराना मंहगा पड़ गया। खैरना पुलिस की टीम ने विशेष अभियान चलाकर दोनों का दस दस हजार रुपये चालान काट दिया। बाजार में शांति व्यवस्था भंग करने पर भी तीन लोगों के पुलिस एक्ट में चालान कर जुर्माना वसूला। दो टूक चेताया की अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शनिवार को खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने बाजार क्षेत्र में विशेष सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस के एकाएक चले अभियान से बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने क्षेत्र में मोटर मैकेनिक की दुकानों में कार्य करने वाले लोगों के सत्यापन की जांच की। इस दौरान देवी मंदिर के समीप मोटर मैकेनिक की दुकान में कार्य करने वाले लड़कों का सत्यापन न होने पर दुकान स्वामी का दस हजार रुपये का कोर्ट का चालान किया। गरमपानी क्षेत्र में किराएदार का सत्यापन न करने पर एक मकान मालिक का भी चालान किया गया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने सख्त हिदायत भी दी की यदि समय पर सत्यापन नहीं करवाया गया तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बाद में बाजार क्षेत्र में हुड़दंग कर रहे तीन लोगों का भी पुलिस एक्ट में चालान किया गया। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।