🔳79.32 लाख रुपये की लागत से होगा डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य
🔳विधायक ने किया कार्यों का शिलान्यास
🔳मंदिर के सौन्दर्यकरण को विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती खुशालकोट गांव को अब आवाजाही सुगम हो सकेंगी। सरकार ने डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य के लिए 79.32 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए है। विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने विधि विधान से कार्य का शिलान्यास किया। विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने कहा की ग्रामीण सड़कों के सुधार को गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।
खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे से खुशालकोट गांव को जोड़ने वाली सड़क लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रही है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने मामला सरकार तक पहुंचाया तथा सड़क के सुधारीकरण को 79.32 रुपये का बजट स्वीकृत करवाया। विधायक ने विधि विधान से लगभग चार किमी सड़क के सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। कहा की डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य होने से गांव के सैकड़ों बाशिंदे लाभान्वित हो सकेंगे। बाद में विधायक ने गांव में लोगों की समस्याएं सुन समाधान का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा की गांवों में विकास के लिए सरकार तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। आवाजाही सुगम बनाने को भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। गांव में मंदिर के सौन्दर्यकरण को विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र फर्त्याल, मंडल महामंत्री सुनील मेहरा, रमेश सिंह, मुकेश पांडे, भाष्कर पांडे, महेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, खजान सिंह, आंनद सिंह, पनी राम, हीरा सिंह, गणेश नेगी, इंद्र सिंह, कमल शर्मा आदि मौजूद रहे।