🔳तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दी गई अहम जानकारियां
🔳आसपास के गांवों से पहुंची महिला जनप्रतिनिधियों ने किया प्रतिभाग
🔳महिला सभागार में हुए कार्यक्रम में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित महिला सभागार गरमपानी में हिमालयन एनवायरमेंट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी देहरादून के तत्वावधान में हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों को की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। मास्टर ट्रेनर नीरज ठाकुर ने पंचायतों के विकास में महिलाओं की जिम्मेदारी समेत कई बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत देहरादून की हिमालयन एनवायरमेंट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी ने महिला सभागार में महिला जनप्रतिनिधियों को ई ग्राम स्वराज योजना, सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण, ग्राम पंचायत विकास योजना, महिला सशक्तिकरण व ग्राम पंचायत विकास योजना में भागीदारी समेत तमाम अहम बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर नीरज ठाकुर ने बताया की महिला जनप्रतिनिधि पंचायतों के विकास में अहम भूमिका निभा सकती है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों को योजनाओं की पूरी जानकारी होना जरुरी है। महिला जनप्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराया ही प्रशिक्षण का लक्ष्य है। ग्राम विकास अधिकारी वंदना भट्ट ने ब्लॉक मुख्यालय से संचालित योजनाओं के बारे में बताया। प्रशिक्षण शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व एएनएम को भी कई बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान ग्राम प्रधान चौरसा सविता बिष्ट, ग्राम प्रधान भवाली गांव ज्योति बिष्ट, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हंसा मेहरा, चंदन कुमार, किरन विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।