🔳रोमांचक मुकाबले में बेतालघाट की टीम को दी शिकस्त
🔳तौराड़ तथा खग्यार की टीम ने भी किया अगले चक्र में प्रवेश
🔳शहीद खेम चंद्र डौर्बी चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे मुकाबले
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के रतौडा़ क्षेत्र में शहीद खेम चंद्र क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ी खूब दमखम दिखा रहे हैं। क्रिकेट चैंपियनशिप में रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठाने आसपास के क्षेत्रों से भी सैकड़ो खेल प्रेमी रतौडा़ पहुंच रहे हैं। बेतालघाट व रतौडा़ के बीच हुए मुकाबले में रतौडा़ के गोपाल ने शानदार शतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई।
रतौडा़ के खेल मैदान पर शहीद खेम चंद्र डौर्बी क्रिकेट चैंपियनशिप के तहत पहला मुकाबला नैनीचैक व तौराड़ की टीम के बीच खेला गया। तौराड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित ओवरों में 104 रन बनाए। नैनीचैक की टीम महज 65 रन पर ढेर हो गई। दूसरा मुकाबला खग्यार व घंघरेठी के मध्य हुआ। खग्यार की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 160 रन बनाए। विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी घंघरेठी की टीम महज 75 रन ही बना सकी और 85 रन से मैच हार गई। तीसरा मुकाबला रतौडा़ व बेतालघाट के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर रतौडा ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। गोपाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर शानदार शतक बनाया। गोपाल ने अपनी टीम के लिए 112 रन का योगदान दिया। गोपाल की आक्रमक बल्लेबाजी की बदौलत रतौडा़ ने बेतालघाट को 180 रन का लक्ष्य दिया। विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेतालघाट की टीम महज 95 रन ही बना सकी और 85 रन के बड़े अंतर से रतौडा़ ने मैच जीत लिया। गोपाल को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। मैच का लुत्फ उठाने नैनीचैक, बर्धो, बढेरी, हल्सों, तिवारीगांव, आमबाडी, हल्सों आदि क्षेत्रों से भी लोग रतौडा पहुंचे। इस दौरान आयोजन समिति अध्यक्ष किशोर सिंह दरमाल, रंजन डौर्बी, मदन सिंह, भुवन सिंह, गोपाल सिंह, मोहित सिंह, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।