🔳ग्राम प्रधान बिनकोट ने विभागीय लापरवाही पर जताया रोष
🔳ग्रामीणों के दो महीने से मायूस होकर लौटने का लगाया आरोप
🔳व्यवस्था में सुधार की उठाई पुरजोर मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के बिनकोट ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ने तहसील बेतालघाट में दो महीने से ग्रामीणों की जमीन के दाखिल खारिज न होने पर गहरी नाराजगी जताई है। मामला मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में दर्ज करा कराई की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की विभागीय लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
बिनकोट गांव के बाशिंदे अपनी जमीन का दाखिल खारिज कराने को तहसील बेतालघाट के चक्कर काटते काटते थक चुके हैं बावजूद दाखिल खारिज नहीं हो पा रहा। ग्रामीणों ने समस्या पर ग्राम प्रधान बिनकोट को दी। बिनकोट ग्राम प्रधान गणेश तिवारी के अनुसार उन्होंने भी मामले को लेकर कई बार राजस्व उपनिरीक्षक से संपर्क साधा पर लगातार टालमटोल किया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर भी दर्ज करा मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। चेताया है की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर गांव के बाशिंदों को साथ लेकर तहसील में धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।