= जलभराव व गंदगी से परेशान गरमपानी खैरना के वाशिंदे
= जिम्मेदारों ने मोड़ा जिम्मेदारी से मुंह
(((सुनील मेहरा/कुबेर जीना/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
गरमपानी खैरना मुख्य बाजार में बारिश होने के साथ ही व्यवस्थाओं की पोल खुल जा रही है। जगह-जगह जलभराव व गंदगी इकठ्ठा होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पर जिम्मेदार जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ चुके हैं।
गरमपानी खैरना क्षेत्र में बारिश अपने साथ तमाम समस्याएं लेकर आती है। बारिश होने के साथ ही बाजार क्षेत्र में जगह-जगह पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही बरसाती पानी की निकासी की ठोस व्यवस्था ना होने से लोगों के दुकानों व घरों में भी पानी भर जाता है। यही नहीं गंदगी निस्तारण की ठोस व्यवस्था ना होने से बारिश के पानी के साथ जगह-जगह गंदगी सड़क तक पहुंच जाती है। कई बार लोगों की दुकानों में भी गंदगी इकठ्ठा होती है जिससे लोग परेशान हैं। कई बार व्यवस्था में सुधार को आवाज उठाए जाने के बावजूद जिम्मेदार मुंह मोड़ चुके हैं। परेशानी लगातार बढ़ती ही जा रही है पर कोई सुध नहीं ले रहा जिससे समस्या का समाधान नहीं हो रहा। यही हालात रहे तो भारी बारिश में स्थिति बिगड़ने की आशंका है। लोगों ने समय रहते व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है।