🔳पांच दिन बीतने के बावजूद नहीं लग सका पता
🔳सात लाख रुपये से भी अधिक की लागत के है पाइप
🔳मामले के सामने आने के बाद से कोसी घाटी में मचा है हड़कंप
🔳प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कर शुरु कर दी है जांच
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों से जल जीवन मिशन योजना के सात लाख रुपये से भी अधिक के गायब हुए पाइपों का पांच दिन बीतने के बावजूद कुछ पता नहीं लग सका है। कार्यदाई कंपनी के अधिकारियों की तहरीर के आधार पर हालांकि प्रशासन ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव भारद्वाज के अनुसार पाइपों के गायब होने से योजना का कार्य भी प्रभावित हो चुका है। प्रोजेक्ट मैनेजर ने जल्द मामले के खुलासे की मांग की है।
बेतालघाट ब्लॉक के ओडा़बास्कोट तथा दाडिमा गांव में रुड़की की कंपनी जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य कर रही है। पाइप लाइन बिछाने के साथ ही टैंको के निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है। बीते दिनों कंपनी ने गांव में लगभग सात लाख रुपये लागत के पांच सौ से भी अधिक लोहे के पाइप भिजवाए। निर्माण कार्य के दौरान जब श्रमिकों को पाइपों की जरुरत पड़ी तो श्रमिक पाइप लेने उस जगह पहुंचे जहां पाइप उतारे गए थे। श्रमिक मौके पर पहुंचे तो पाइप गायब हो चुके थे। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कंपनी के उच्चाधिकारियों को भी सूचना भिजवाई गई। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव भारद्वाज ने प्रशासन को भी सूचना दे तहरीर सौंपी। मामले को पांच दिनों का समय बीत जाने के बावजूद आज तक गायब हुए पाइपों को कुछ पता नहीं लग सका है। तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। जांच शुरु कर दी गई है। तहसीलदार के अनुसार जल्द खुलासा भी कर लिया जाएगा। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव भारद्वाज के अनुसार लाखों रुपये के पाइप गायब होने से कंपनी को आर्थिक नुकसान हुआ है। कार्य भी प्रभावित हुआ है। गौरव ने प्रशासन से जल्द मामले का खुलासा किए जाने की मांग की है।