= स्टोन क्रेशर की सुगबुगाहट पर सातवें आसमान पर पहुंचा गुस्सा
= छह सौ करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बढेरी बैराज को भी बताया खतरा
= शिव मंदिर, दो विद्यालय तथा समीप ही आवासीय भवन भी खतरे की जद में
= जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन, अनदेखी पर आंदोलन का ऐलान

(((पंकज भट्ट/हेमंत साह/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर बढेरी क्षेत्र में स्टोन क्रेशर की सुगबुगाहट पर अब ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेज तत्काल मामले में रोक लगाए जाने की मांग की है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि स्टोन क्रेशर लगा तो न्यायालय की शरण ली जाएगी वही अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा।
खैरनी तथा धारी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर स्टोन क्रेशर लगाए जाने की सुगबुगाहट पर ग्रामीणों का सब्र जवाब देने लगा है। बीते दिनों सर्वे को पहुंची टीम के सामने भी विरोध जताने वह सरकार विरोधी नारेबाजी के बाद अब ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र भी भेज दिया है। पत्र में बताया है कि जिस क्षेत्रों में स्टोन क्रेशर लगाए जाने की तैयारी की जा रही है उस क्षेत्र में काश्तकारों की उपजाऊ भूमि है। समीप ही शिव मंदिर व दो विद्यालय स्थित हैं। आवासीय मकान भी है। ऐसे में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। वही छह सौ करोड़ की भारी-भरकम लागत से बैराज की तैयारी भी है। यदि स्टोन क्रेशर की स्वीकृति दी गई तो बैराज का अस्तित्व भी संकट में पड़ जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि अनुमति दी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ ही न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा। ज्ञापन में ग्राम प्रधान दीप चंद आर्या, पान सिंह, चंदन सिंह, दीपचंद्र, लक्ष्मण सिंह, नीलम जंतवाल, दुर्गा देवी, गोधन सिंह, राजेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर है।