🔳 आसपास के गांवों से उमड़ा आस्था का सैलाब
🔳 माघी खिचड़ी में पहुंचे सैकड़ों लोग
🔳भजन कीर्तनों ने बांधा समां
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी स्थित राम मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान से माहौल भक्तिमय हो उठा। भजन कीर्तनों ने समां बांधा। खिचड़ी भंडारे में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार को श्रीराम राम मंदिर गरमपानी में धर्माचार्यों ने यजमानों से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों भक्तों ने भजन कीर्तनों में प्रतिभाग किया। संत मोहन मूर्ति की अगुवाई में हुए धार्मिक अनुष्ठान से माहौल भक्तिमय हो उठा। बाद में माघी खिचड़ी भंडारा लगा। आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।