🔳 जेसीबी मशीनों की मदद से नदी का सीना चीरने का आरोप
🔳 अवैध उपखनिज निकासी से सरकार को लगाई जा रही चपत
🔳 कांग्रेसी नेता ने एसडीएम को ज्ञापन भेज उठाई कार्रवाई की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट क्षेत्र में अवैध खनन का मामला तूल पकड़ गया है। कांग्रेसी नेता ने एसडीएम को ज्ञापन भेज बेतालघाट क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन पर अंकुश की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की कोसी नदी में मशीनों के जरिए अवैध खनन कर भविष्य में बड़े खतरे को न्यौता दिया जा रहा है।
बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट निवासी कांग्रेसी नेता कृपाल सिंह मेहरा ने उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली विपिन चंद्र पंत को ज्ञापन भेजकर कोसी नदी क्षेत्र में धड़ल्ले से किए जा रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाने की पुरजोर मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की कोसी नदी क्षेत्र में कटीमी गजार, खोला, लेहड़ा, अमेल, मल्ली व तल्ली सेठी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। खनन तस्कर कोसी नदी से उपखनिज की निकासी कर सरकार को भी राजस्व का चूना लगा रहे हैं। नदी क्षेत्र में मशीनें उतार बेतरतीब खदान किया जा रहा है जिससे भविष्य में बडा़ खतरा सामने आने का खतरा भी बना हुआ है। कांग्रेसी नेता ने भविष्य के खतरे को देखते हुए अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने की मांग उठाई है। कांग्रेसी नेता ने मामले से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी व कुमाऊं कमिश्नर को भेजो दिया है।